महराजगंज। नौतनवा ब्लाक के खंडवा गांव मे राशन डीलर दिनेश मद्धशिया द्वारा मनमानी करने तथा राशन न देने के खिलाफ गांव के सभी ग्रामीण उपजिलाधिकारी के पास दिनेश मद्धशिया के खिलाफ शिकायत का ग्यापन देकर कार्रवाई करने की ग्रामीणों ने मांग की। बताते चलें कि कोटेदार द्वारा लिस्ट में नाम होने के बावजूद भी राशन देने से मना कर दिया जाता है। कभी मशीन पर अंगूठा न मिलने का कारण बताकर लौटा दिया जाता है। कभी सरवर खराब का बहाना बनाकर लोगों को परेशान किया जाता है सरकार द्वारा चुनाव से पहले ही नई राशन कार्ड कोटेदार को तहसील द्वारा उपलब्ध कराया गया है परंतु जनपद महराजगंज के आधे से अधिक ग्राम सभा में नया राशन कार्ड वितरित नही किया जा रहा है। कोटेदार कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






