महराजगंज। सिसवा ब्लाक में जगह जगह लोगों से मुलाकात करने पर जिनके मकान अभी तक पक्के नहीं है उन लोगों से आवास दिलाने के नाम पर 10से 20 हजार रुपया वसूली की जा रही है। सिसवा नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अधिकारियों की मिली भगत से धंधा तेजी से फलफूल रहा है। गरीब परिवार पात्र ब्यक्ति को प्रधानमंत्री की योजना का लाभ न मिल पाने के कारण चुनाव के समय लोगों से सुनने को मिलता है कि प्रधान मंत्री ने कुछ नहीं किया कुध नहीं दिया सरकारी योजनाओं के साथ बंदरबांट का खेल कब तक चलेगा। सिसवा नगर पंचायत के पूर्व सभासद एवं भाजपा कार्यकर्ता प्रमोद जायसवाल ने शिकायती पत्र देकर अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया। प्रमोद जायसवाल ने बताया कि सिसवा नगर पंचायत में 400 आवास चिन्हित कर पास हुआ परन्तु अभी 176 आवास का पता नहीं चल रहा है। जिन के खाते में आवास बनाने के लिए रुपया आया उनके घर कुछ लोग पहुंच कर 10 से 20 हजार रुपये की मांग कर ले गए। प्रमोद जायसवाल ने बताया कि 26मई को प्रधानमंत्री के पोर्टल पर भी शिकायत भेज दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






