महराजगंज। छात्रवृत्ति योजना के तहत फर्जीवाड़ा रोकने के लिए शासन की ओर से नई पहल की गई है। अब छात्रों को बिना आधार कार्ड के छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने जिले के सभी प्रधानाचार्यों व प्राचार्य को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी
छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पहले से लागू थी। शैक्षिक सत्र 2019- 20 में छात्रों के आधार कार्ड का ऑनलाइन वेरीफिकेशन के बाद ही आवेदन शामिल हो सकेगा। इस प्रक्रिया में छात्रों के नाम, पिता का नाम सहित अन्य जरूरी प्रपत्रों का सत्यापन होगा।
इसमें बाद आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। इसे भरने के बाद ही आवेदन पूर्ण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों के पास आधार कार्ड नहीं है। उन्हें बनवाना होगा। जिन छात्रों का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है उसे लिंक करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल के अंकपत्र व प्रमाण पत्र में अंकित नाम तथा माता-पिता के नाम के अनुसार आधार कार्ड में अपना व माता-पिता का नाम अपडेट करा लें ताकि आवेदन भरते समय परेशानी न हो सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






