सिद्धार्थ नगर/महराजगंज। शिक्षिकाअंजली यादव के मौत हत्या या आत्महत्या थी जनपद सिद्धार्थ नगर की पुलिस ने इस पहेली को सुलझाने में सफल रही। शिक्षिकाअंजली को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार। अंजली (25) वर्ष पिता अजय कुमार यादव जिला जालौन झांसी की रहने वाली शिक्षिका सिद्धार्थनगर के मोहाना थाना के अंतर्गत गौहनिया प्राइमरी पाठशाला में पढ़ाती थी। उसी विधालय के शिक्षक से अंजली की दोस्ती थी गिरफ्तार प्रेमी शिक्षक राजेश यादव पुत्र शम्भू यादव देवरिया जिले का रहने वाला है उसने अंजली को कु्वांरा बताकर अपने प्रेमजाल फांसकर अपनी वासना का शिकार बनाया। कुछ दिनों बात अंजली को मालूम हुआ कि जिससे प्यार करती है वह पहले से शादीशुदा है। इस धोखे को अंजली बर्दाश्त नही कर पायी मोहाना चौराहा से 100 मीटर दूरी पर मद्धेशिया भवन में अपने पार्टनर शिक्षिका खुशुबू के साथ रहते थी गर्मी की छुट्टी होने के बाद खुशबू अपने घर चली गई और अंजली यादव वहीं पर रुक गई किसी कारणवश अंजली यादव ने 21 मई अपने आप को कमरे में बंद करके गैस लीक कर दिया और अपने पैरों को रस्सी से बांध दिया और अपने आप को आग लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मोहाना थाना क्षेत्र के बर्डपुर से पुलिस ने आज सुबह 9 बजे प्रेमी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






