महराजगंज। जनपद महराजगंज लोकसभा संसदीय सीट पर पिछले पांच बार से सांसद रहे पंकज चौधरी को पुनः छठवीं बार जनता ने अपना आशीर्वाद देकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गठबंधन प्रत्याशी अखिलेश सिंह कोलगभग 335239 मतो से हराकर सांसद पंकज चौधरी अपना जीत दर्ज किये। महराजगंज जनपद में लोकसभा चुनाव 2019 मे कुल 14 प्रत्याशी मैदान में थे। परंतु मुख्य रूप से जनपद में चुनाव त्रिकोणीय बन गया था। भाजपा, गठबंधन और कांग्रेस। तीनों पार्टी के प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज कराने मे कोई कसर नहीं छोडी़। पार्टी के बडे़ बडे़ लीडरों ने प्रत्याशी के पक्ष मे आकर प्रचार किया। प्रत्याशियो ने वोटरो को अपने पक्ष करने के लिये साम,दाम,दण्ड, भेद का भी इस्तेमाल किया। परन्तु अंत मे भाजपा द्वारा जनपद सहित पूरे देश मे मोदी के कार्यकाल बेदाग छवि,मोदी हैं तो मुमकिन है,सबका साथ, सबका विकास मोदी पर विश्वास करते हुए जनता ने प्रचंड बहुमत से जीत दिलाई। बीजेपी प्रत्याशी पंकज चौधरी को कुल 716930 मत प्राप्त हुआ। दूसरे नंबर पर गठबंधन प्रत्याशी अखिलेश सिंह 381691मत प्राप्त हुआ। तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी सुप्रिया श्रीनेत को 71606 मत प्राप्त हुआ। इस तरह बीजेपी प्रत्याशी पंकज चौधरी 335239 मतो से गठबंधन प्रत्याशी को करारी हार दिया। भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे फोडे़ गये। मोदी और योगी के जयकारे लगाते हुए भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह, योगेंद्र यादव,राकेश जायसवाल,ब्लाक प्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर,ब्क्रांति मणि,जयप्रकाश गौड़, रवि यादव,प्रधान बबलू सिंह,चन्दू सिंह, दिलीप गुप्ता,कन्हैया चौहान सौरभ जायसवाल, आशीष जायसवाल, बबलू चौरसिया,काजू यादव,सहित अनेक लोगों ने पंकज चौधरी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






