महराजगंज। बृजमनगंज ब्लाक मे ग्राम सभा मटिहनवा के अहिरौला गांव में एक हिंदू परिवार की बछिया की बिमारी के कारण मौत हो गई। मौके वारदात पर पहुंचे मटिहनवा के ग्राम प्रधान बबलू सिंह ने बताया कि कुछ अराजकतत्वों द्वारा पुलिस को गलत सूचना दी। जिसके कारण पुलिस सकते में आ गई। बृजमनगंज थाने की पूरी फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई। गोलावती पत्नी सुदामा ग्राम मटिहनवा टोला अहिरौला की निवासनी है प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलावती की बछिया को कीडे़ पड़ जाने से बीमारी से मर गई। अहिरौला निवासी किसान पुत्र स्व. सर्वजीत बछिया को जमीन मे गाड़ने जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान से पूछताछ शुरू की शराब के नशे में होने के कारण पुलिस से गाली गलौज करने लगा जिसके चलते उसे पुलिस के साथ थाने पर भेज दिया गया। गांव के तमाम लोगों ने पुलिस के सामने लिखित बयान दिया कि यह सिर्फ अराजक ब्यक्तियो द्वारा अफवाह फैलाई गई है। घटना स्थल पर मटिहनवा ग्राम प्रधान बबलू सिंह,सौरहा ग्राम प्रधान दिलीप गुप्ता, गुलाब चंद,गांव वालों के देखरेख मे प्रशासन के आदेश पर मृतक बछिया को गड्ढा खोदकर दफना दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






