महराजगंज। फरेंदा, नौतनवा, बृजमनगंज, सुनौली, महराजगंज,निचलौल, घुघली, धानी कस्बे मे चुनाव रेजल्ट को लेकर जगह जगह अपनी अपनी पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्याशियो के जीत का दावा ठोक रहे हैं जबकि प्रत्याशियो के हार जीत का रिजल्ट 23 मई को गणना के बाद घोषित कर दिया जायेगा। रमजान का महिना मुस्लिम समाज में बहुत ही पवित्र माना जाता है। पूरे एक माह तक मुस्लिम धर्म को माननेवाले स्त्री,पुरुष और बच्चे भी बिना कुछ खाये पियें सुबह से साम तक अल्लाह की इबादत मे अपना ध्यान लगाएं रहते हैं। साम को रोजा इफ्तार करते हैं पुनः भोर मे सेहरी खाकर रोजा शुरू करते हैं। बाजारों में अनेक प्रकार की सेवईयो की दुकानें सजी हुई है। त्योहार को लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी उत्साह रहता है यह त्योहार प्रेम और भाईचारे का प्रतीक माना जाता है। कई जगहो पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन भी हो रहा है। श्रींगार की दुकान,कपड़ो की दुकान, मिठाइयों की दुकानों पर जगह जगह भीड़ लगी हुई है। हिंदू धर्म के शादी विवाह के लगन के कारण कस्बों में गाडि़यो के आवागमन से रास्ते बाधित हो जा रहे हैं। कहीं दुल्हा गाड़ी में दिखाई दे रहा है। तो कहीं पर दुल्हन की विदाई की तैयारी है। सड़कों पर बैडबाजे का शोरगुल से ध्वनि प्रदूषण का खतरा भी बना है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






