महराजगंज। उत्तर प्रदेश बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का 21मई मंगलवार को जारी हुआ। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा रुहेलखंड विवि ने कराई थी। बीएड प्रवेश परीक्षा के मुख्य समन्वयक प्रो. बीआर कुकरेती ने बताया कि 21 मई यानी आज रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। मंगलवार को अभ्यर्थियों के फस्र्ट पेपर, सेकेंड पेपर और टोटल नंबर डिस्प्ले किए जाएंगे। आंसर की भी मंगलवार को ही जारी होगी। विवि प्रशासन रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के प्रकरणों का निस्तारण कर 27 या 28 मई को रैंकवार रिजल्ट डिस्प्ले करेगा। विवि इसके आधार पर एक जून से काउंसलिंग शुरू कर देगा। 1 जून से 30 जून तक काउंसलिंग चलेगी। इसके बाद 1जुलाई से नया सत्र शुरू कर दिया जायेगा। पूरे प्रदेश मे बीएड की दो लाख सीटें है। इस बार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा मे 5.5 लाख परिक्षार्थी सम्मलित हुए थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






