सिद्धार्थ नगर/महराजगंज। जोगिया थाना क्षेत्र के नगरा गांव में लाईनमैन कमलेश यादव पावर हाउस से शटडाउन लेकर बिजली ठीक करने पोल पर चढ़ गया। अचानक तार मे बिजली सप्लाई का करंट आ जाने से लाईनमैन कमलेश का शरीर धू धू कर पोल के उपर.जलने लगा। उसे.जलता देख गांव के लोगों ने शोर मचाया। बाद मे बिजली काट दी गई। लाश घंटों तक बिजली के पोल पर चिपका रहा। सूचना मिलते ही पुलिस की गाडि़यां पहुंची। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर नाराजगी जाहिर की। परिवार के लोग रो रो कर.बेहोश हो गए थे। गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि जबतक पीडित परिवार को न्याय नहीं मिलता पोल से लाश नहीं उतारने देंगे। गुस्साए ग्रामीणों पावर हाउस पहुंचे। ग्रामीणो ने प्रियवर्त मिश्रा और राजदीप चौधरी पावर हाउस के कर्मचारियो जमकर धुनाई की। ग्रामीणो का गुस्सा शांत नहीं हुआ। ग्रामीणो ने नौगढ़ बांसी मार्ग जाम करके प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मामला बढ़ता देख एडीएम सहित कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणो को
समझा बुझाकर चक्का जाम समाप्त कराया। पीड़ित परिवार को एडीएम ने दो लाख का चेक सौंपा। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सांसद जगदम्बिका पाल ने पीड़ित परिवार को किसान दुर्घटना व संविदाकर्मी बीमा की पांच-पांच लाख की सहायता देने को कहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






