उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार ःजगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट
सिद्धार्थ नगर/महराजगंज। जनपद सिद्धार्थ नगर के जोगिया ब्लाक पावर हाउस नगरा मे लाईन बनाते हुए अचानक तार मे करंट उतरने के कारण सोमवार दोपहर लगभग 12:30 बजे पोल के ऊपर तार मे चिपककर मौत हो गई है। मृतक का नाम कमलेश यादव पुत्र परमेश्वर ग्राम घटिया पोस्ट मधुकर का रहने वाला है। तार मे 11000 वोल्ट का करंट होता है। मृतक कमलेश सिडडाउन लिया था या नही यह स्पष्ट नही हो पाया है परन्तु इसे विधुत विभाग की लापरवाही कही जा सकती है। मौके वारदात स्थल पर गांव के लोगों ने पहुंचकर सूचना दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






