संतकबीरनगर/महराजगंज। चुनाव के मद्देनजर किसी प्रकार की हिंसा जैसी कोई वारदात न हो प्रशासन इसके लिए सतर्क है। संवेदनशील क्षेत्र मे सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढा़ दी गयीं है।
जिससे किसी भी तरह के अपराध और अपराधी पर अंकुश शीघ्रता से लगाया जा सके।
इसीक्रम में भाजपा नेताओं के बाबत शोसल मीडिया अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को शीघ्रता से बखिरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
इसे क्लिक करे यह था मामला : शोसल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट:दी तहरीर
बताते चले कि बीते दिन नजमूल होदा खां पुत्र अब्दुल माबूद निवासी बंजरिया थाना बखिरा ने अपने फेसबुक साइट से भाजपा नेताओं के प्रति अभद्र टिप्पणी कर दिया था। जिस बाबत दिलीप शर्मा नामक व्यक्ति ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया था।
जिसपर तत्परता से बखिरा थानाध्यक्ष सुधीर सिंह ने आरोपी के खिलाफ मु0आ0सं0 188/19 में धारा 66(E)/67 आई टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया जिसे बखिरा पुलिस ने तत्परता से गिरफ्तार कर सामाजिक माहौल को बेहतर किया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






