महराजगंज। स्थानीय बृजमनगंज स्थित घोड़नामपुर जी.एस. नेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा आज दिनांक 15/05/2019 दिन बुधवार को जागरूकता रैली निकाली गई। लोकतंत्र के इस महा पर्व पर जी.एस. नेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा पोस्टर, बैनर,और तफ्तियो पर स्लोगन लिखकर रैली के माध्यम से बृजमनगंज कस्बे में नगर भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। बच्चों ने लाउडस्पीकर के माध्यम से स्टेशन रोड पर जागरूकता अभियान कार्यक्रम की झांकी प्रस्तुत की। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहनीयता एवं सुन्दरता को देखकर नगर के व्यक्ति मंत्रमुग्ध हो गए। बच्चों ने स्लोगन के माध्यम से उनका अधिकार याद दिलाया। जब भी वोट डालने जाये, पहचान पत्र साथ ले जाये। लोकतंत्र में भागीदारी, हम सबकी है जिम्मेदारी। लोकतंत्र मजबूत करे,जाति धर्म की तोड़ दिवारें, आओ हम मतदान करें। जो हो शिक्षित, दुखः मे शामिल हो, ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करें जैसे अनेक स्लोगन एवं कविता के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य जीएसवीएस पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा विधालय परिवार के सहयोग से किया गया। रैली में विधालय के प्रबंधक नवीन सिंह, डायरेक्टर विकास सिंह, प्रिंसपल एम डी धोनी, अरुनेश राय, अनूप सिंह, कुलदीप शाह,अजय त्रिपाठी, मिथुन बनर्जी, विशाल श्रीवास्तव आदि लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






