महराजगंज। कांग्रेस प्रत्याशी सुप्रिया श्रीनेत की ओर से बनाया हुआ स्थानीय घोषणा पत्र सोमवार को कार्यालय पर कांग्रेसी नेता पीएल पुनिया ने जारी किया। इस घोषणा पत्र के जरिए जिले की बुनियादी जरूरतों को बेहतर बनाने एवं समस्याओं के समाधान का वादा किया गया है। घोषणा पत्र के माध्यम से जनता को यह बताने का प्रयास किया गया है कि जिले का चहुंमुखी विकास होगा। रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने अखिलेश और मायावती की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि मायावती मोदी और अमित शाह को राखी बांधने कब पहुंच जाएं कोई ठीक नहीं। घोषणा पत्र जारी करने के बाद पीएल पुनिया ने कहा कि महराजगंज आकर स्थानीय घोषणा पत्र जारी करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद स्वर्गीय हर्षवर्धन स्थानीय मुद्दों को दमदारी से सदन के अंदर उठाते थे। उन्हीं की बेटी सुप्रिया श्रीनेत हैं। वह भी इस जिले की बुनियादी समस्याओं को मजबूती के साथ उठाएंगी। जनता का आशीर्वाद मिला तो निश्चित यह जनपद विकास का रोल मॉडल बनेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो न्याय योजना के तहत 72 हजार रुपये पांच करोड़ महिलाओ के खाते में जाएगा। गरीबी को दूर करने के लिए इससे बेहतर कोई योजना नहीं हो सकती है।
उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी ने वाद किया था कि हर गरीब के खाते में 15 लाख रुपये जाएगा। युवाओं को रोजगार मिलेगा। अब भाजपा 70 साल का हिसाब मांग रही। शायद भाजपा को यह पता नहीं की हर पांच साल में जनता हिसाब लेती रही। गांधी का विरोध करने वाले आज सता में बैठे हैं। गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम को देशभक्त बोला जा रहा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष आलोक प्रसाद, सूरवीर सजवान, चंद्रजीत भारती, रानू सिंह आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






