महराजगंज। जनपद महराजगंज मे 19 मई 2019 को मतदान के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम मे लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए विधानसभा सर्विस मतदाताओं के ईटीपीवीएस के माध्यम से प्रेषित पोस्टल वैलेट की मतगणना के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने सुपरवाइजर एवं मतगणना सहायक नियुक्त किया है। इसके तहत 11 सुपरवाइजर व 11 मतगणना सहायक नियुक्त किये गये है। मतगणना के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने बताया कि सुपरवाइजर एवं मतगणना सहायक संबंधित विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन कार्यों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल रुप से समयानुसार संपादित करना सुनिश्चित करें। साथ ही समस्त स्थिति की जानकारी से अवगत करायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






