महराजगंज। रमजान के पहले शुक्रवार को मस्जिदों में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने जुमे की नमाज अदा की। कुछ ने पांचों वक्त की नमाज अदा कर अल्लाह की इबादत की और उनकी रहमत की दुआ की। वहीं बाजारों में रमजान को लेकर चहल पहल देखी गई। रोजेदारों ने अपनी जरूरत के सामानों की खरीदारी की।
दोपहर में सभी प्रमुख मस्जिदों में बड़ी संख्या में पहुंचकर रोजेदारों ने रमजान के पहले जुमा की नमाज अदा की। इस दिन खुदा की नेमत मिलने की सभी लोग दुआ करते हैं। कम उम्र के बच्चों ने भी खुदा की इबादत में अपना सिर झुकाया। शुक्रवार को क्षेत्र की सभी मस्जिदों में रमजान माह के पहले जुमे की नमाज अदा की गई। मस्जिद में इमामों ने समाज में भाईचारा कायम रहने और विश्व में शांति तथा खुशहाली की दुआ करते हुए नमाज अदा कराई। इसके अलावा क्षेत्र के गांवों में स्थित मस्जिदों में भी काफी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा कर एक दूसरे की खुशहाली के लिए दुआएं कीं। हाजी मोहम्मद टालिब ने कहा क्षेत्र में शांति बनाए रखने में क्षेत्र के मुसलमानों को योगदान देना चाहिए। उन्होंने रमजान माह पर प्रकाश डालते हुए मुसलमानों को गुनाहों से तौबा करने को कहा। परतावल, सिसवा, पनियरा, नौतनवां, निचलौल, मिठौरा, चौक बाजार, नटवां, गबडुआ समेत अन्य स्थानों पर मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। मुल्क की खुशहाली के लिए दुआएं की गईं। इस दौरान मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






