महराजगंज। फरेंदा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र चौधरी को मुखबिर की सूचना पर सिद्धार्थ नगर की पुलिस ने होटल में छापा मारकर रुपये से भरे सूटकेस के साथ चुनाव से एक दिन पहले गिरफ्तार कर लिया। सिद्धार्थ नगर मे 12 मई को मतदान होगा। डुमरियागंज लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डा.चंद्रेश उपाध्याय के समर्थन में प्रचार कर रहे थे।
वोटिंग से एक दिन पहले बरामद हुआ 9 लाख रुपया।
सदर पुलिस व स्टेटिक टीम ने संयुक्त रूप से मुखबीर की सूचना पर शहर के सत्कार होटल पर की छापेमारी। ।
होटल के दो कमरा न0105 और 107 से 9 लाख रूपये की कांग्रेसी नेताओ से हुई बरामदगी। ।
कांग्रेसी नेता वीरेन्द्र चौधरी,अभिषेक पटेल,काजी नजम के पास से हुई बरामदगी। ।
पुलिस के मुताबिक वोटरो को बाटने के लिए कांग्रेसी नेताओ ने रखा था बरामद रुपया। ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






