महराजगंज। पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के गाँव बनकटवा के निकट अचलगढ़ बीट चौकी पर सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत दूसरा घायल,निजी कार्य करके घर को लौट रहे युवकों की बाइक UP56AA 4599 थाना क्षेत्र के गाँव बनकटवा के पास अचलगढ़ बीट चौकी पर दोपहर तकरीबन 1बजे अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। जिससे बाइक चालक दुरविजय चौहान (20) पुत्र हरिराम चौहान, की मौत हो गई दोस्त मुन्ना चौहान (19) पुत्र रामअवध चौहान निवासी बरगदवा विशुनपुर गंभीर रुप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार वाहन स्वामी रामवृक्ष चौहान बरगदवा विशुनपुर निवासी का कहना हैं कि अपने निजी कार्य के लिए माँगकर ले गए थे। अपना काम करके वापस घऱ लौटते समय सड़क दुर्घटना हुई जिससे दुरविजय की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया।
घटनास्थल पर पहुचे बैशम प्रसाद वनरक्षक ने 100 नम्बर व 108 पर सूचित किया। मौके पर पुलिस प्रशासन ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर इलाज हेतु भर्ती कराया। शव को कब्जे मे लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






