महराजगंज। बृजमनगंज ब्लॉक में राशन डीलरों का सर्वर कुछ दिन खराब चल रहा है जिसके कारण पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय कार्ड धारक राशन लेने के लिए कोटेदार के पास चक्कर लगा कर चले जा रहे हैं। ग्रामसभा हाता बेला हरैया के कोटेदार सन्नी कुमार ने बताया कि पास मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद राशन उस पात्र व्यक्ति को दिया जाता है परन्तु कुछ दिनो से सर्वर काम नहीं कर रहा है तो उसने बताया कि पूरे ब्लॉक किसी कोटेदार का मशीन काम नहीं कर रहा है। यह समस्या आगे से हो सकती है। जब सर्वर आयेगा अंगूठा लगाकर राशन वितरित कर देंगे। ग्रामीण जनता को कोटेदार के पास जाकर घंटों सर्वर का इंतजार करना पड़ता है। राशन लेने आये लोगों ने बताया कि हर महीने सर्वर की समस्या बनी रहती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






