महराजगंज। महृराजगंज संसदीय क्षेत्र में दिनांक 19 मई को जिले के सभी मतदान स्थल पर वोटिंग होगी। मतदाताओं को जागरूक करने में जिले के सभी विधालय जीतोड़ रैली, पोस्टर, मेहंदी द्वारा अपने क्षेत्र के नागरिको मे जागरूकता फैलाने का सराहनीय योगदान दे रहे है। जनता इंटर कालेज पुरंदरपुर के छात्रों ने बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाल लोगों को जागरूक किया। विद्यालय परिसर निकली रैली को प्रधानाचार्य सुरेश प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। परिसर से निकली रैली में छात्रों ने हाथ में स्लोगन लिखी तख्ती व बैनर लेकर भ्रमण किया। छात्रों ने योर वोट योर वाइस, मत देना अपना अधिकार बदले में न लो उपहार सहित अन्य नारा लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि मतदान में लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। इस अवसर पर अरूण कुमार पांडेय, सूरज शुक्ला, रमाशंकर पांडेय, पुरूषोत्तम सिंह, गोमती प्रसाद, संजय प्रसाद, नितीन, गंगाराम, शिवकुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। भिटौली संवाददाता के अनुसार विद्या कन्या इंटर कालेज नरायनपुर के छात्रों ने गांव में जाकर चौपाल के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी 19 मई को मतदान करने अवश्य जाए और स्वस्थ मजबूत सरकार बनाएं। वहीं छात्राओं ने महिलाओं को मेंहदी लगाकर मतदान के प्रति जागरुक किया। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य रवीन्द्र नाथ पटेल, रंजित पटेल, रवि जायसवाल, जगत नारायण मिश्र, त्रियुगी पटेल, सुनील कुमार गुप्ता आदि शिक्षक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






