महराजगंज। फरेंदा कस्बे के बीच में स्थित बंद पड़े गणेश शुगर मिल परिसर में मंगलवार की शाम अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देख कस्बे के लोगों में दहशत पैदा हो गई। लोग अपने घरों से निकल कर मिल परिसर की ओर दौड़े। सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवानों के साथ एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
फरेंदा के गणेश शुगर मिल परिसर में मंगलवार को दिन में ही आग सुलग रही थी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। शाम होते-होते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तेज लपटें देख लोग सकते में आ गए। आनन-फानन में सूचना नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल को दी गई तो तत्काल मौकेेे पर पहुंच गए। मिल के अंदर काफी कीमती सामान होने के कारण आग को लेकर लोग चिंतित हो रहे थे। आग धीरे-धीरे स्ट्रांग रूम की तरफ बढ़ रहा था तो लोगों की धड़कने भी बढ़ रही थीं। कस्बे के बीच में आग होने के कारण अगल-बगल के लोग भी काफी परेशान हो रहे थे। मिल परिसर में देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र होकर आग बुझाने में मदद करने लगे। थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह टीम के साथ फायर ब्रिगेड के जवानों के सहयोग में लग गए। सूचना पर एसडीएम आरबी सिंह, तहसीलदार अशोक गुप्ता आदि भी पहुंच गए। आग बुझने तब लोग मौके पर ही डटे रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






