महराजगंज। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षा में जिले को टाप करने वाली नवोदय की छात्रा डाली सिंह ने जागरण से बातचीत करते हुए कहा कि वह इंजीनियर बनना चाहती है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों व शिक्षकों को दिया है। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम हेमछापर के रहने वाले दीवानी कचहरी के अधिवक्ता विजय सिंह व शिक्षिका शशिबाला सिंह की पुत्री डाली ने कहा कि उसने प्राथमिक तक की शिक्षा पनियरा से प्राप्त की। इसके बाद नवोदय की प्रवेश परीक्षा दी व उसका चयन हो गया। उसने कहा कि नवोदय में प्रवेश के उपरांत शिक्षकों ने उसे अत्यंत सहयोग प्रदान किया, जिसकी वजह से आज उसे यह सफलता प्राप्त हुई है। वह प्रतिदिन स्कूल के अतिरिक्त छह से सात घंटे अध्ययन करती रही है। उसकी सफलता पर प्रधानाचार्य जनार्दन उपाध्याय, प्रदीप शर्मा, राजू कुमार शुक्ला, हरिवंश चौरसिया, आनंद राय, राजेश पाल, सतीश सिंह, विद्याचरण आदि ने बधाई दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






