महराजगंज। लार्ड कृष्णा इण्टरमीडिएट कालेज एवं लार्ड कृष्णा पी जी कालेज भगतपुर बृजमनगंज की छात्राओं व शिक्षिकाओं द्वारा मेंदही लगा कर ग्रामीण मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया।
लार्ड कृष्णा इण्टरमीडिएट कालेज एवं लार्ड कृष्णा पी जी कालेज बृजमनगंज के द्वारा लगातार चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने टोली बनाकर ग्राम भगतपुर में डोर टू डोर जाकर शैलजा देवी,विद्या देवी,पूनम,सरस्वती देवी, ज्योती, सोनमती,पंचाली,दुर्गावती,अंजू देवी, अनीता,कमलावती,सावित्री,विमला देवी सहित अन्य महिलाओं को एवं
ग्राम हरनामपुर में सुनीता, सरिता,मीरा,सुमित्रा, गीता, संगीता सहित अन्य महिलाओं को व
ग्राम कहरौली मे गुलाबी, शोभा,कपूर,झिनकी,कान्ति देवी सहित अन्य महिलाओं के हाथो पर मेंहदी रचकर मतदान तिथि न भूलने एवं स्लोगन भी लिखकर मतदान के लिए प्रेरित किया तथा बेटी बनकर संकल्प दिलवाया कि मतदान करने से ही आपको कन्या दान जैसा लाभ मिलेगा। छात्राओं ने ग्रामीण महिलाओं को मतदान के लिये जागरूक करते हुए कहा कि
वोट डालने जाना है। अपना फर्ज निभाना है। ।
हमको यह समझाना है। सबको वोट दिलवाना है। ।
सत्य और ईमान से। सरकार बने मतदान से। ।
घर घर में संदेश दो। वोट दो वोट दो। ।
इस मेंदही लगाकर मतदान जागरूकता रैली में प्रधानाचार्य रत्नेश पाण्डेय, स्कूल के कार्यालय प्रभारी कुलदीप कुमार, पी के चौरसिया, शैलेश, आशुतोष मिश्र,प्रह्लाद, खटालू,राम सावर,राम सुभग, सरस्वती देवी, परवीन खान, ज्योती कसौधन, विभासनी जायसवाल, उपासना सहित अन्य शिक्षक/ शिक्षिकाए मौजूद रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






