महराजगंज। जिला अस्पताल का नवजात शिशु इकाई (एसएनसीयू) नवजातों के लिए संजीवनी साबित हो रहा है। चिकित्सकों की बेहतर ट्रीटमेंट से एक वर्ष में 2437 नौनिहालों ने जिदगी की नई जंग जीत ली है।
महराजगंज जिला अस्पताल का नवजात शिशु इकाई (एसएनसीयू) नवजातों के लिए संजीवनी साबित हो रहा है। चिकित्सकों की बेहतर ट्रीटमेंट से एक वर्ष में 2437 नौनिहालों ने जिदगी की नई जंग जीत ली है। खबर के मुताबिक नवजात शिशु इकाई में बीते वर्ष अप्रैल 2018 से लेकर मार्च 2019 के बीच कुल 3213 नवजात भर्ती किए गए। इसमें 2437 नवजात शिशुओं की जान बचाकर घर भेजा गया, वहीं गंभीर 334 नवजातों को उच्चीकृत स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर किया गया। जबकि 154 की मौत हो गई। इसके अलावा 198 नवजात शिशु के अभिभावक बिना डिस्चार्ज किए अपने स्वेच्छा से लेकर चले गए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






