महराजगंज। माहे रमजान मुबारक का चादं रविवार को देखा जायेगा। जिसके लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अगर रविवार को चांद दिखता है तो तरावीह की विशेष नमाज भी शुरू हो जायेगी और सोमवार को रोजा रखा जायेगा। अगर चांद नहीं दिखता है तो तरावीह की नमाज सोमवार से शुरू होगी और रोजा मंगलवार से रखा जायेगा। रविवार को चांद देखन के इंतेजाम दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद पर किया गया है। जहां माह-ए-रमजान का चांद देखने के बाद उलेमा-ए-किराम ऐलान करेंगे। इसके अलावा अगर किसी को कहीं भी चांद देखने को मिलता है तो वो उलेमाओं का सूचना दे सकता है। आखिरी एलान तमाल उलेमा चांद की तस्दीक के बाद ही करेंगे। इसके साथ ही सभी मस्जिदों और दरगाहों में रमजान की विशेष नमाज तरावीह के इंतेजाम पूरे कर लिये हैं।
जारी हुई रमजान हेल्पलाइन
रमजान के दौरान शरीअत से जुड़े मामलों के रमजान हेल्पलाइन के नम्बरों को जारी कर दिया गया है। जिसमें पूछे जाने वाले सवालों के जवाब उलेमाओं का पैनल देगा। हेल्प लाइन नम्बर पर रोजा, नमाज, सदका, जकात सहित तमाम दीनी समस्याओं का हल बस एक कॉल पर मिलेगा। दस उलेमाओं की टीम तमाम दीनी समस्याओं का जवाब शरीयत की रोशनी में देगी। मौलाना मकसूद आलम मिस्बाही ने हेल्प लाइन के मुताल्लिक बताया कि रमजान में बहुत से ऐसे मौके आते हैं जब मुसलमान किसी दीनी समस्या में फंस जाते हैं तो उलेमा के पास जाना पड़ता हैं। जिसमें काफी वक्त व मेहनत लगती हैं। तंजीम की ओर से रमजान हेल्प लाइन व्यवस्था शुरू की है। बस एक कॉल पर घर बैठे शरई समस्या का हल उलेमा के जरिए आसानी से मिल सकेगा। बैठक में मुफ्ती खर्शीद आलम मिस्बाही, मुफ्ती अख्तर हुसैन, मुफ्ती मो. अजहर शम्सी, मौलाना मकसूद आलम मिस्बाही, कारी अफजल बरकाती, कारी शराफत हुसैन कादरी, मौलाना फैजुल्लाह कादरी, कारी अनीस अहमद मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






