महराजगंज। शनिवार को जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के सचिव राम किशोर ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता दिए जाने की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक एके सिंह, जेलर अरविद श्रीवास्तव, डिप्टी जेलर पीके सिंह, नयन कमल भी मौजूद रहे। बैरक में बंदियों का हाल जानने के लिए सचिव रामकिशोर पहुंचे। उन्होंने बंदियों से बात कर समस्याओं के बारे में पूछा। शिकायत मिलने पर उन्होंने जेल प्रशासन को तत्काल निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश भी दिया। जिले में साफ-सफाई व गर्मी से बचाने के लिए आवश्यक उपाय करने को कहा। जिला कारागार में स्थापित लीगल एंड क्लीनिक का निरीक्षण करते हुए नामित बंदियों को बुलाकर निर्देशित किया कि जिस बंदी को विधिक सहायता की आवश्कता हो वह जेल अधीक्षक के माध्यम से प्राधिकरण को प्रेषित करें। उनकी समस्या का तत्काल निस्तारण किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






