महृराजगंज। शनिवार को बृजमनगंज ब्लॉक के मटिहनवा ग्राम सभा के आमाकोट स्थिति समय माता मंदिर पर धूरिया एवं गोंड समाज द्वारा बैठक का आयोजन किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती वह लोग आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। धूरिया गोंड समाज तहसील ईकाई फरेंदा के मुखिया सत्येन्द्र गोंड ने कहा कि लोकतंत्र में धूरिया गोंड समाज अपने अधिकारो से वंचित हो गया है। फरेंदा तहसील में वर्ष 1977 से 2017 तक समय समय पर धूरिया गोंड समाज के लोगों का अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी होता रहा है लेकिन वर्तमान समय में जाति प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जा रहा है। जन सूचना के अनुसार धूरिया गोंड बैध है। इस संबंध में एक शिकायती पत्र केंद्रीय चुनाव आयोग भारत सरकार, राष्ट्रपति भारत सरकार, राज्यपाल उत्तर प्रदेश, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, मण्डलायुक्त गोरखपुर, डीएम महराजगंज व एसडीएम फरेंदा को प्रेषित किया है। बैठक में सत्येंद्र गोंड, सतीश गोंड, पूनेमाल,जयगांधी गोंड, प्रमोद गोंड सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






