महराजगंज। सोमवार को नौतनवा में सपा मुखिया का होगा सभा, कुंवर अखिलेश का जनसंपर्क हुआ लोक सभा गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व सांसद कुँवर अखिलेश सिंह बनकटा, धानी, बृजमनगंज, सोनाबन्नी, खड़खोड़ी, बड़गो समेत दो दर्जन से अधिक गांवो में जनसंपर्क कर कार्यकर्ताओं से अपील किया 6 मई को डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कालेज नौतनवा में 10 बजे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आगमन हो रहा है रह एक सभा भी संबोधित करेंगे। सभा में अधिक से संख्या में उपस्थित होकर उनकी बातों को सुने। उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह। भी कहा कि कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन मन से जुड़ जाएं और अधिक से अधिक लोगों को सभा स्थल तक आने के लिए उन्हें जागरूक करें।
इस दौरान पूर्व विधायक फरेंदा विनोध तिवारी, बसपा प्रत्यासी फरेंदा बेचन निषाद, परशुराम निषाद, एमएलसी प्रत्यासी डॉ राजेश यादव, सैयद अरसद, फरेंदा अध्यक्ष प्रत्यासी विनोद गुप्ता, अशोक यादव, नीरज गौड़, किशन उर्फ मंटू जायसवाल, आनंद जायसवाल, जावेद आलम,मुन्नू श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, रविन्द्र उर्फ राजा, अनिल जायसवाल, अमित जायसवाल, अमित यादव, शिवम सिंह आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






