बहराइच 03 मई। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत विकास खण्ड तेजवापुर अन्तर्गत प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय यादवपुर के शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं की ओर से मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गयी। मतदाता जागरूकता रैली ने सम्पूर्ण ग्राम का भ्रमण कर लोगों का मतदान के लिए जागरूक किया साथ ही घर-घर जाकर लोगों को मतदान तिथि का भी स्मरण कराया।
मतदाता जागरूकता रैली में पूर्व माध्यमिक विद्यालय यादवपुर की प्रधानाध्यापिका शहाना बेगम, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार पाण्डेय, शिक्षक व शिक्षिकाएं संतोष कुमार गुप्ता, वर्तिका मिश्रा, हीरा लाल, स्वाती सिंह व ऋतु त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व आमजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






