महराजगंज। नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने पत्रकारों से बात कर बताया कि नगर के विकास एवं जनता की खुशहाली के लिए हम भाजपा को समर्थन दे रहे हैं। भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजना से प्रभावित होकर हमनें समर्थन दिया है। नौतनवा नगर को स्मार्ट सिटी के रूप में देखने की तथा हर गरीब के पास छत हो और उसके घर रोशनी हो ऐसी सोच गुड्डू खान के दिल मे हमेशा से रही हैं यही कारण है कि नौतनवा की जनता ने उन्हें दुबारा अध्यक्ष बनाया। गुड्डू खान ने बताया कि हमने कभी जाति धर्म की राजनीति नहीं की। सबका साथ सबका विकास हो यही हमारी सोच रही है। नगर के विकास के लिए गुड्डू खान ने जनता से अपील किया कि पंकज चौधरी के सांसद बने रहने पर ही 2022तक हर गरीब के पास छत होगा। प्रेस वार्ता के दौरान युवा नेता बंटी पाण्डेय तथा शहनाज खान उपस्थित थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






