महराजगंज। नगर पालिका के जिम्मेदार भले ही नगर के विभिन्न वार्ड में बेहतर पेयजल व्यवस्था मुहैया कराने का वायदा करें, मगर हकीकत यह है कि गर्मी के मौसम में वार्डों में लगाईं गईं सार्वजनिक टोटियां बदहाल हैं। नगर की 34 हजार की आबादी पर 2587 घरेलू पेयजल कनेक्शन है। बड़ी संख्या में आबादी को पेयजल कनेक्शन की दरकार है, मगर इस दिशा में अभी तक कोई सार्थक पहल प्रारंभ नहीं की जा सकी है। निकायों का काम नगर वासियों को पेयजल, सफाई, पथप्रकाश की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराना है। गर्मी के मौसम में प्रत्येक परिवार को पानी की अधिक आवश्यकता महसूस होती है। नगर की 34 हजार की आबादी को पेयजल आपूर्ति मुहैया कराने के लिए जलकल में 12 लाख व शिवनगर में छह लाख लीटर की दो टंकी स्थापित की गई है। दोनों टंकी के माध्यम से घरेलू कनेक्शन धारकों व 450 सार्वजनिक टोटियों को जलापूर्ति होती है। वार्डों में बड़ी संख्या में परिवार ऐसे हैं, जो घरेलू कनेक्शन के इच्छुक हैं, उन्होंने जिम्मेदारों से कनेक्शन के लिए कहा भी, मगर अभी तक कनेक्शन दिए जाने की दिशा में सार्थक पहल नहीं हो सकी। सार्वजनिक टोटियों का भी बुरा हाल है, कहीं टोटियां खराब पड़ी हैं तो कहीं फ्री हैं, जिससे पानी की बर्बादी हो रही है। यदि जिम्मेदारों ने समय रहते इस दिशा में पहल नहीं की तो आने वाले समय में लोगों की शुद्ध पानी संबंधी मुश्किलें बढ़ेंगी।
शास्त्री नगर में रहने वाले संतोष प्रजापति ने कहा कि वार्ड में घरेलू कनेक्शन कम हैं, दिन-प्रतिदिन बढ़ रही आबादी से कनेक्शन का दायरा बढ़ाना होगा। राजीव नगर के रहने वाले बैजनाथ गुप्ता ने कहा कि वार्ड में नई आबादी तो विकसित हो रही है, लेकिन पेयजल आदि के लिए पाइप लाइन का विस्तार नहीं हो पा रहा है, इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। वार्ड के ही नदीम खान ने कहा कि सार्वजनिक टोटियों की बदहाली दूर किया चाहिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






