महराजगंज। बृजमनगंज, ग्राम सभा हाता बेला हरैया के बसहवा टोले पर साक्षरता मिशन के तहत भारतीय युवा संगठन द्वारा निर्धन परिवार के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा स्कूल जाने के लिये प्रेरित किया गया। संगठन के कार्यकर्ता गौरव जायसवाल ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन पशु समान है अभी भी हमारे देश में शिक्षा की कमी है। सरकार का निरंतर प्रयास जारी हैं। गौरव जायसवाल ने शिक्षा के साथ स्वछता और स्वास्थ्य पर भी चर्चा की। गर्मी के प्रकोप से अनेक बीमारियां उत्पन्न होती हैं उससे बचने के तरीकों की जानकारी भी
दी गई। समाज सेवी जगदम्बा जयसवाल ने कहा की बेटा बेटी एक सामान सबको शिक्षा का है अधिकार हमारा राज्य अभी शिक्षा में काफी पिछड़ा हैं इन्हें जागरूक करने की जरूरत हैं सरकार के नियम सिर्फ कागजो में ही सिमट कर रह जाते हैं I उसके उपरांत बच्चों को कापी, पेसिंल, रबर वितरित किया गया जगदम्बा जायसवाल, गौरव जायसवाल, आशा कार्यकत्री कृष्णा देवी,जगरनाथ, संतोष जायसवाल, नीरज पटवा, झाबरमल, रामनिवास, जोगी,छट्ठू, गणेश, उमाशंकर चौरसिया आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






