बहराइच 13 अपै्रल। जिला कारागार बहराइच में निरुद्ध महिला बंदियों में सकारात्मक भावना के संचार के साथ-साथ कौशल विकास के उद्देश्य से महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच के सौजन्य से 05 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला कारागार में 09 से 13 अप्रैल 2019 तक आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान महिला बन्दियों को कपड़े की सिलाई एवं कढ़ाई के साथ-साथ लिफाफा बनाये जाने का हुनर सिखाया गया। जिला कारागार में प्रशिक्षण प्राप्त करने के अवसर को निरूद्ध महिला बन्दियों ने दोनों हाथों से लपकते हुए पूरी तन्मयता व लगन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलम्बन की दिशा में एक कदम बढ़ा दिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तिम दिन जेल अधीक्षक ए.एन. त्रिपाठी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को अत्यन्त उपयोगी बताते हुए महिला महाविद्यालय तथा प्रशिक्षण दल में शामिल सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जेलर वी.के. शुक्ला, उपजेलर अखिलेश कुमार व शरेन्दु त्रिपाठी, प्रशिक्षण टीम की सदस्य श्रीमती तनवीर फातिमा व नैनिका अग्रवाल सहित महिला महाविद्यालय की कुछ छात्रायें भी मौजूद रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






