बहराइच। कड़ाके की ठंड और ये बेरहम गरीबी कही हमें मार ही न डाले? ये सवाल उन लोगो को समझने की जरुरत है जिन्होंने कभी गरीबी का मुँह ही नहीं देखा हो।
आज भी कई ऐसे लोग है जो मेहनत जी तोड़ करते है पर ख़ुशी उनके दरवाजे पर कभी कभी ही दस्तक देती है।
ऐसा ही कुछ माहौल आज बहराइच नगर पालिका क्षेत्र की जनता में देखने को मिला जहा पर कुछ गरीब असहाय को लोगो को कम्बल वितरण किया गया गया। कम्बल पाकर गरीब जनता के चेहरे खिल उठे।
बताते चलें की नगर की असहाय व गरीब जनता को सर्द से बचाने के लिए आज शनिवार को नगर पालिका सभागार में चेयरमैन रुबीना रेहान के प्रतिनिधि हाजी रेहान खां ने लगभग 250 निरीह नागरिकों को कम्बल बाँटे। इस मौके पर नगर के विभिन्न वार्डों के सभासद भी मौजूद रहे।
कम्बल वितरण कार्यक्रम में हाजी रेहान ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में जो गरीब, बेसहारा एवं असहाय लोग ठंड से कांप रहे हैं, उसे एक अदद कम्बल देना, उनको नया जीवन देने के समान है।
उन्होंने कहा कि किसी भी बीमारी से पीड़ित होने या उस परिस्थिति में उपचार से कहीं ज्यादा बेहतर उससे बचाव है। शनिवार को हुए कम्बल वितरण के अवसर पर नपाप अध्यक्ष पति हाजी रेहान ने कहा कि समाज के पिछड़े गरीब वंचित वर्ग के दुःख दर्द में शामिल होना और उनकी सेवा करना उनकी पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी गरीबों के बीच कम्बल वितरित किया गया है और यह सिलसिला नगर के सभी वार्डो के इलाकों में आगे भी जारी रहेगा।
नगरपालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रुबीना रेहान खां के पति हाजी रेहान ने कहा कि मानव सेवा उनकी पहली प्राथमिकता है जिसे वे जीवन पर्यन्त करते रहेंगे।
गरीबों की मूलभूत आवश्यकताओं के साथ – साथ उनकी अन्य ज़रूरतों को पूरा करने में हर सम्भव सहायता करने वाले हाजी रेहान खां ने कहा कि ठंढ और सर्द हवाओं को देखते हुए जल्द ही वे आम जनों के लिए अलाव की व्यवस्था इस बार और अधिक की जावेगी। इसी को लक्ष्य मानते हुए आज पालिका ने इस कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए नि:शुल्क कम्बल वितरण किया है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करती रहेगी। रेहान ने कहा कि अभी सिर्फ 250 लोगों को ही कम्बल वितरित किये गए हैं लेकिन पूरी ठण्ड में असहायों को कम्बल वितरण का लक्ष्य है।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका के सभासदों को निःशुल्क कम्बल उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे वे अपने वार्ड में उसका वितरण कर सकें। कम्बल वितरण कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी पवन कुमार के0 के0 सक्सेना सभासद हर्षित श्रीवास्तव पुष्पनाथ तिवारी अवधेश वैभव जैन
शुऐब चाँद बाबू आफताब अहमद राजू मच्छन कुरैशी सज्जन इरफान अहमद भोला यज्ञसैनी
इसराईल शादाब अहमद अजीज अंसारी अज़मत अली भूरी बबलू गौतम मेराज अलीम अहमद
शकील अहमद केशे चुनऊ नन्दू पाण्डे विनोद श्रीवास्तव अनीस अहमद सैय्यद अली जमील अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






