Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, May 18, 2025 5:38:11 PM

वीडियो देखें

फर्जी ARTO गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,वाहन सहित वसूले गये रुपये बरामद

फर्जी ARTO गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,वाहन सहित वसूले गये रुपये बरामद

वादी मुकदमा श्री भोंदू पुत्र बिन्नू निवासी रहवा विसुनपुर थाना दरगाह शरीफ बहराइच ने थाना को0देहात बहराइच में सूचना दिया कि वह वाहन सं0 UP 40 T 5743 डीसीएम का चालक है व भूसी लाद कर बाराबंकी जा रहा था कि टिकोरा मोड के आगे बोलेरो गाडी UP 40W 7184 जिस पर आगे उ0प्र0 सरकार व पीछे SDM लिखा था से तीन लोग आर0टी0ओ0 बनकर आने जाने वाले वाहने से वसूली कर रहे है मै भी पहुँचा तो मुझे रोककर डरा धमकाकर यह कहकर कि हम आरटी0ओ0 वाले है 2000/- रुपया ले लिये है व मेरा डी0एल0 भी ले लिये है मुझे संदेह है कि ये फर्जी आर0टी0ओ0 बनकर वसूली कर रहे है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री गौरव ग्रोवर महोदय के कुशल निर्देशन व नेतृत्व मे जनपद मे अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नगर बहराइच के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोत0देहात मय हमराह फोर्स वादी द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँच कर देखा गया तो सफेद बोलेरो गाडी सं0 UP40W7184 मारुती सुजुकी एजेन्सी के सामने सडक पर खडी दिखी जिसे वादी मुकदमा ने देखते ही कहा कि यह वही गाडी है जिसे आर0टी0ओ0 बनकर वसूली की जा रही है पास पहुँचकर गाडी मे बैठे लोगो से पूछताछ की गयी पूर्ण विश्वास होने पर व उनका जुर्म साबित होने पर पकडे गये व्यक्तियो को उनका अपराध बोध कराकर व कारण गिरफ्तारी बताते हुए रात्रि 1.35 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस मे लिया गया व गाडी बोलेरो को भी कब्जा पुलिस लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पकडे गये व्यक्तियो के कब्जे से चालक से लिया गया रुपया व उसका डी0एल0 भी बरामद हुआ। गिरफ्तार अभि0गण का नाम पता-
1.इन्द्रदेव पुत्र राम लौटन निवासी मुतेहरा थाना गोसडी जनपद बलरामपुर
2.विपिन कुमार राव पुत्र स्व0 कृष्ण कुमार राव निवासी पबना थाना केशरगंज जनपद बहराइच
3.संतोष कुमार पुत्र स्वामी दयाल नि0 नौव्वागढी थाना को0 देहात बहराइच
गिरफ्तारी टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार मिश्र 5.का0 विजय शंकर
2.उ0नि0 श्री विनोद कुमार पाण्डेय 6.का0 प्रवीण कुमार सिंह
3.उ0नि0 श्री केदार राम 7.का0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह
4.हे0का0 ओमकार नाथ
बरामदगी का विवरणः-
1.वसूली के 4600/- रुपया नगद व एक अदद डी0एल
2.बोलेरो गाडी सं0 UP40W7184

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *