Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, February 15, 2025 10:15:58 PM

वीडियो देखें

हवस में अंधी पत्नी ने अपने ही सुहाग को मिटाने की रची साजिश, पुलिस ने किया पर्दाफाश

हवस में अंधी पत्नी ने अपने ही सुहाग को मिटाने की रची साजिश, पुलिस ने किया पर्दाफाश

(रिपोर्ट:अशफाक अहमद खाँ)
बहराइच — विशेश्वरगंज क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने अपने ही सुहाग को अपनी हवस की राह में रोड़ा समझते हुए उसे हमेशा के लिए मिटाने की साजिश रच डाली। मगर किस्मत का धनी उसका पति ना केवल बच निकला बल्कि पुलिस की मदद से पत्नी की काली करतूतों का पर्दाफाश भी कर दिया। प्यार का नाम दे वासना की वेदी पर अपने सुहाग की बलि देने को आतुर इस महिला ने पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया। पति जो कल तक इसे अपनी अर्धांगिनी समझता था आज इसका असली रूप देखकर कांप उठा। थाना विशेश्वरगंज के टिकुईया मजरा पटना निवासी उमेश कुमार पुत्र गुल्ले ने बीते बुधवार को स्थानीय थाने में तहरीर दिया किं उसकी पत्नी मधु को जिसे वह 18/12/18 को रात 9.00 बजे गांव के बाहर शौच के लिये ले गया था उसी दौरान दो अज्ञात लोगों ने उमेश कुमार को बन्धक बनाकर उसकी पत्नी मधु का अपहरण कर ले गये हैं। अपहरण की घटना पर तेजी से हरकत में आई पुलिस ने तत्काल मु0अ0सं0 276/18 धारा 323/504/342/364 भादवि0 पंजीकृत करते हुए अपहृता मधु की बरामदगी हेतु पुलिस टीम ने उसी रात जनपद गोंडा के ग्राम केशवपुर आदि स्थानो पर दबिश दी मगर सफलता हाथ नहीं लगी। बीते शुक्रवार की सुबह पौने ग्यारह बजे आखिरकार पुलिस टीम की मेहनत रंग लाई। पुलिस टीम ने पुरैना नहर पुलिया से अपहृता मधु उर्फ बिट्टू पुत्री सत्यराम नि0 सालपुर सेमरा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा के साथ ही उसके साथ दो व्यक्ति कौशल s/o जमुनाप्रसाद नि0 विश्वा गनेश थाना को0 देहात व शिवकुमार s/o हरिराम नि0 चौबेपुरवा मजरा सालपुर सेमरा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर मधु उर्फ बिट्टु ने बताया किं वह कौशल से प्यार करती है। उसके प्यार में रोड़ा बने पति उमेश को रास्ते से हटाने के लिये दिनांक 18/12/18 को समय करीब 9.00 बजे रात अपने प्रेमी कौशल को बुलाया था उनके साथ उनके दोस्त शिवकुमार भी आये थे। घटना वाली रात में मधु ने शौच जाने का बहाना करके गांव के बाहर उमेश को लायी तभी वहां पहले से मौजूद कौशल और शिवकुमार ने उसको दबोच लिया और गन्ने के खेत में ले जाकर बाध दिया और शिवकुमार ने उमेश के मुंह में कपड़ा ठूस कर जान से मारने के नियत से गला दबा रहा था। तथा हाथ पीछे से बाध दिया था तभी कौशल ने चाकू निकाल कर कहां किं आज साले को जान से मार देगें और अपने रास्ते का कांटा हमेशा के लिये हटा देगें और चाकू जैसे ही गले पर रखना चाहा तभी किसी आदमी के आने की आहट सुनायी दी तो वह दोनों लोग पकड़े जाने के डर से उसको खेत में बंधा छोडकर भाग गये। आशंका जताई जा रही है कि अगर किसी आदमी की आने की आहट न सुनायी दी होती तो कौशल और शिवकुमार उमेश को जान से मार देते। उसके बाद मधु उर्फ बिट्टू ने कबूल किया किं वह अपने आप को पाक साफ सावित करने के लिये परिवार वालो के मोबाईल पर झूठा अपहरण होने का नाटक करती रही तथा परिवार वालो को फोन करती रही की मेरा कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया हैं। जबकि पुलिस के अनुसार इस षणयंत्र में मधु भी शामिल थी। बहरहाल पुलिस ने कौशल के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू भी बरामद कर लिया है। तीनों अभियुक्तों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *