कानपुरः अर्मापुर में गुरुवार को घर में पत्नी को प्रेमी के साथ देख रिक्शा चालक संतोष निषाद ने कुल्हाड़ी और फावड़े से बच्चों के सामने पत्नी की हत्या कर दी। बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने संतोष को दबोच लिया और पीटने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एसएसपी अनंत कुमार समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने हत्या में प्रयुक्त फावड़ा और कुल्हाड़ी बरामद कर ली। मूलरूप से बड़गांव, गाजीपुर निवासी संतोष निषाद पत्नी गुड़िया (35), बेटे कृष्णा, बेटियां लाडो व नंदनी के साथ अर्मापुर इस्टेट स्थित सर्वेंट क्वार्टर में रहता है। गुड़िया घरों में साफ-सफाई का काम करती थी। संतोष ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि गुड़िया के मोहल्ले में रहने वाले एक युवक से संबंध हैं। उसके घर से बाहर जाने के बाद गुड़िया प्रेमी को घर बुला लेती थी। गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ। सुबह छह बजे वह रिक्शा चलाने के बहाने घर से निकल गया। घर से कुछ दूर रिक्शा खड़ा करके छिप गया। थोड़ी देर बाद घर के पीछे के कमरे की खिड़की के रास्ते एक युवक को भीतर जाते देखा तो वह भी कमरे में पहुंच गया। संतोष ने बताया कि प्रेमी खिड़की से कूद कर भाग निकला। इसके बाद उसने गुड़िया का मोबाइल चेक करने को मांगा तो उसने पटक कर तोड़ डाला। विवाद के बाद उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से गुड़िया के सिर पर चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। तीनों बच्चों की नींद खुल गई और वे कमरे में आ गए। बेटा कृष्णा उससे कुल्हाड़ी छीन कर घर के बाहर भाग निकला। इस पर उसने फावड़े से गुड़िया की गर्दन पर प्रहार कर दिया। संतोष ने बताया कि गुड़िया की हत्या के दौरान तीनों बच्चे वहां मौजूद थे। थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। फावड़े और कुल्हाड़ी के प्रहार से महिला के सिर, गर्दन और चेहरे पर गहरे घाव हुए हैं। शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा। लाडो (9) और नंदनी (7) ने पुलिस को बताया कि पापा कुल्हाड़ी और फावड़े से मम्मी को मार रहे थे। हम लोगों ने कहा कि मम्मी को मत मारो पापा। इस पर पापा ने हम लोगों से कहा कि तुम लोग भाग जाओ, नहीं तो तुम लोगों को भी मार डालेंगे। इस पर वे चुप हो गए और सब कुछ चुपचाप देखते रहे। उन लोगों की आंखों की सामने मम्मी को पापा ने मार डाला। इस वजह से लोग घरों से नहीं निकले
गुड़िया के पड़ोसियों ने बताया कि सर्वेंट क्वार्टर में अक्सर सांप घुस जाते हैं। इस वजह से लोग शोर मचाते हैं। गुरुवार सुबह गुड़िया चीख रही थी। उन लोगों ने सोचा कि घर में सांप आ गया होगा। इसलिए वह चिल्ला रही है। यह पता नहीं था कि गुड़िया का पति उसे मार रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






