बहराइच। अपने बे अंदाज कामों के लिए चर्चित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अरुण कुमार पाण्डेय द्वारा जिले में करोड़ों रुपये की जमकर खरीददारी प्रकरण व सरकारी धन की लूट का पर्दाफाश कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बहराइच आगमन पर किये जाने की चर्चा सरगर्म है। चर्चाओं के मुताबिक सी एम ओ ए0 के0 पाण्डेय पर पूरे एक साल से तबादले की तलवार लटकती रही है और अक्सर ट्रान्सफर की चर्चाएं भी उड़ी हैं पर उनके ख़िलाड़ीपन के कारण कोई उन्हें टस से मस नही करा सका। सूत्रों की माने तो उन्हें एक जाने माने ड्रग माफिया का संरक्षण प्राप्त है जो एन आर एच एम घोटाले में जेल की हवा भी खा चुका है। इस माफिया की बदौलत वे जहां बहराइच में जमे हुए हैं वहीं उसे भी उपकृत करने के लिये लगभग डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की पट्टी और रुई आदि की खरीददारी का नया कीर्तिमान भी उनके सर सजा है। जबकि ड्रेसिंग मैटेरियल की जिले में इतनी आवश्यकता नही है कि उसकी खरीददारी करोड़ों में की जाए। चर्चा है कि इन फर्जी ख़रीददारियों से अर्जित राशि के माध्यम से ही बड़े बड़े कारनामें किये जा रहे हैं। सी एम ओ से सम्बंधित अन्य कारनामे भी मुख्यमंत्री के सामने लाये जाने की चर्चा का बाजार गर्म है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






