प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा आर0पी0 यादव थाना कोतवाली नानपारा के नेतृत्व मे आज दिनांक 08.11.2018 को दौरान भ्रमण क्षेत्र दृष्टिगत त्यौहार दीपावली में मोहल्ला कल्लन खां से दो महिला को समय करीब 14.05 बजे क्रमशः 28 ग्राम व 26 ग्राम कुल 54 ग्राम अवैध स्मैक व 2140 रुपये भारतीय व 800 रुपये नेपाली के साथ हिरासत पुलिस में लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना को0नानपारा पर क्रमशः मु0अ0सं0 573/18 धारा 8/21 NDPS Act व मु0अ0सं0 574/18 धारा 8/21 NDPS Act का मुकदमा पंजीकृत कर मा0न्यायालय बहराइच भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम पताः-
1- मुन्नी पत्नी इस्माइल मास्टर निवासी कल्लन खां टोला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
2- शबनम पुत्री इस्माइल मास्टर निवासी कल्लन खां टोला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
बरामद मालः-
1. 54 ग्राम अवैध स्मैक
2. 2140 रुपये भारतीय व 800 रुपये नेपाली
गिरफ्तारी टीम
1- उ0नि0 विपिन सिंह थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। हे0 का0 मैनजर प्रसाद गौड
3- का0 जुबेर अली
4 का0 राजेश यादव
5- म0 का0 रोहिणी पेटल
6- म0का0 ज्योति पाठक
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






