अटेवा-पेंशन बचाओ मंच के आह्वान पर चल रहे इस आंदोलन में बड़ी संख्या में अन्य संगठनों का भी समर्थन रहा,,,
अटेवा द्वारा उपवास कार्यक्रम में सांसद कैसरगंज के अवसर पर भारी तादात में शिक्षक व कर्मचारी हुए शामिल इस कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रवक्ता देशराज सिंह,ने किया मनीष मिश्रा,ने पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष न रुकने का आव्हान किया,,,उपवास कार्यक्रम में ब्लाक सयोजक पयागपुर बृजेश शुक्ल,ब्लाक सयोजक चितौरा सुमन सिंह,लक्ष्मी कांत दुबे, देवकी नंन्दन,रसल रघुवंशी,विवेक यादव,रियाज़ बाबू, रफ़ीक़ सिद्दीकी,रुचि सिंह, साजिया तनवीर,अनिल मिश्रा,अखिलेश मौर्या प्रभात सिंह, विद्या विलास पाठक,सूर्य विक्रम सिंह,तथा और पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहें
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






