बहराइच कोतवाली नानपारा प्रभारी निरीक्षक आर0पी0 यादव यादव के कुशल नेतृत्व में कोतवाली थाना क्षेत्र में उपनिरीक्षक शेषनाथ यादव मय हमराहियान गस्त पर थे कि मुखबिर की सूचना पर भाटन पुरवा रेलवे क्रॉसिंग पास से अभियुक्त समीर उर्फ शमीम उर्फ कालिया पुत्र भीखू निवासी भाटन पुरवा दाखिला भौखारा थाना कोतवाली नानपारा बहराइच को गिरफतार किया गया जामा तलाशी अभियुक्त के कब्जे से 3 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद कर मु0अ0सं0 529/18 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल रवाना किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
समीर उर्फ शमीम उर्फ कालिया पुत्र भीखू निवासी भाटन पुरवा दाखिला भौखारा थाना कोतवाली नानपारा बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






