Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, March 23, 2025 8:57:14 PM

वीडियो देखें

प्रतिमा विसर्जन अवसर पर शान्ति व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट

प्रतिमा विसर्जन अवसर पर शान्ति व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट

बहराइच 16 अक्टूबर। जनपद में माॅ दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन तथा विजयदशमी (दशहरा) पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने लिए जिला मजिस्ट्रेट ओर से नगर क्षेत्रों के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। झिंगहाघाट पश्चिमी तट से चांदपुरा चैराहा तक अधि.अभि. स.न.ख.प्रथम अशोक कुमार मो.न. 9838768356 व सहा.अभि. लक्ष्मी नरायण मो.न. 8563085686, चांदपुरा चैराहा से छावनी चैराहा तक अधि.अभि. स.न.ख.-7 के रमेश कुमार मो.न. 9453005639 व सहा.अभि. विजय कुमार वर्मा मो.न. 9450427165, छावनी चैराहा से रेलवे क्रासिंग तक अधि.अभि. स.न.ख.-3 कुमार विप्लव मो.न. 9415590817 व सहा.अभि. स.न.ख.-1 हिमगिरि यादव मो.न. 9935905944, रेलवे क्रासिंग से दरगाह शरीफ तक अधि.अभि. स.न.ख.-5 अशोक कुमार सिंह मो.न. 9451086187 व सहा.अभि. उदय प्रताप सिंह मो.न. 8400660000, दरगाह शरीफ से बक्शीपुरा चैराहे तक अधि.अभि. स.ड्रे.ख.-1 शोभित कुमार कुशवाहा व सहा.अभि. रमेश कुमार सिंह मो.न. 9415458402, गोण्डा बलरामपुर रोड दोनक्का तिराहा से डिगिहा तिराहा तक अधि.अभि. जलनिगम आरबी राम मो.न. 9473942718 व सहा.अभि. अस्ण कुमार मो.न. 9415167734, डिगिहा तिराहा से अस्पताल चैराहा होते हुए पानी टंकी तिराहा तक ग्रा.अभि.वि. के अधि.अभि. अनिल कुमार सक्सेना मो.न. 9415167734 व सहा.अभि. प्रा.ख.लो.नि.वि. हीरा लाल यादव मो.न. 9450019148, पानी टंकी तिराहा से कटी चैराहा तक सहा.नि.सह.समितियाॅ नवीन चन्द्र शुक्ना मो.न. 9415566046 अ.जि.सह.अधि. धर्म राज यादव मो.न. 7905278498 को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। इसी प्रकार पानी टंकी तिराहा से किसान डिग्री कालेज तक अधि.अभि.नि.ख. पीएमजीएसवाई महाबीर सिंह मो.न. 8953937291 व सहा.अभि. नि.ख.-1 नुरूल हसन खान मो.न. 9415142556, किसान डिग्री कालेज से बंजारी मोड़ होते हुए टिकोरा मोड़ तक पी.डी. नेडा सुरेन्द्र कुमार मो.न. 9415609042 व ड्रग एवं खाद्य निरीक्षक राजू प्रसाद मो.न. 9918780747, किसान डिग्री कालेज तिरहा से रोडवेज होते हुए पीपल तिराहा तक डी.ई.एस.टी.ओ. नरेन्द्र कुशवाहा मो.न. 9415440027 व सहा.अभि. स.डेª.ख. अबरार खाॅ मो.न. 7985075146, छावनी चैराहा से घंटाघर चैकी चैक मस्जिद व नानपारा मस्जिद तक एस.ओ.सी. तेज प्रताप सिंह मो.न. 9919101455, सहा.नि. मत्स्य बृजेश कुमार मो.न. 9456408539 व जिला गन्नाधिकारी शेलेष मौर्य मो.न. 7081202553,
इसी प्रकार घंटाघर चैक से पीपल तिराहा तक के लिए सी.वी.ओ. डा. बलवन्त सिंह मो.न. 9450451956, चकबन्दी अधि. मनोज कुमार वर्मा मो.न. 9415496109 व हरिबंश कुमार मिश्र मो.न. 9452144720, पीपल तिराहा से छावा कुआं तक जिला आाबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया मो.न. 9454465643 व जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव मो.न. 9454948744, छावा कुआं से गुदड़ी चैराहा होते हुए जामा मस्जिद तक जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार मो.न. 7839564699 व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा मो.न. 7017998142, जामा मस्जिद से ट्रान्सफार्मर चैराहा होते हुए बशीरगंज राम लीला मैदान तक डिप्टी आर.एम.ओ. विपिन कुमार मो.न. 9415339472 व डीसी स्वतः रोज़गार सुरेन्द्र कुमार गुप्ता मो.न. 9454948744, बशीरगंज राम लीला मैदान से जुलूस मार्ग होते हुए झिंगहा घाट तक सहा.नि. रेशम एस.बी. सिंह मो.न. 9839316054 पी.ओ. डूडा संजय कुमार सिंह मो.न. 9559883419,
इसी प्रकार झिंगहाघाट के पूर्वी तट पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम मो.न. 8090919475 व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी इमरेश कुमार मो.न. 9936612860, झिंगहाघाट के पश्चिमी तट पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता मो.न. 9984777784 व जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ मो.न. 9411947376 तथा विसर्जन स्थल झिंगहाघाट डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर विनोद कुमार मो.न. 7235003229, वीपी सिंह मो.न. 7235003230 व जिला पंचायत राज अधिकारी के.बी. वर्मा मो.न. 9455107987 को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव मो.न. 9454416037 सम्पूर्ण नगर क्षेत्र के लिए ओवर आल प्रभारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अरूण चन्द्र मो.न. 9454401368 सह पुलिस प्रभारी नामित किया है। सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये गये हैं कि नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी से समन्वय बनाकर पूरी संजीदगी के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेंगे। त्यौहारों के अवसर पर शान्ति व्यवस्था के निमित स्थापित किये गये कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 05252-230132 तथा टोल फ्री नम्बर 1077 है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *