Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, March 25, 2025 3:07:48 PM

वीडियो देखें

शान्ति व्यवस्था के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी तैनात रहेंगेे स्टेटिक मजिस्टेªट

शान्ति व्यवस्था के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी तैनात रहेंगेे स्टेटिक मजिस्टेªट

बहराइच 16 अक्टूबर। जनपद में माॅ दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन तथा विजयदशमी (दशहरा) पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने लिए जिला मजिस्ट्रेट ओर से नगर क्षेत्रों के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों कस्बा रूपईडीहा से निकलने वाले मूर्ति विसर्जन जुलूस के लिए पशु चि.अधि. बाबागंज डा. प्रदीप कुमार मो.न. 9838015305 व नवाबगंज डा. पंकज सिंह, कस्बा नानपारा के लिए एबीएसए बलहा फूलचन्द मौर्य मो.न. 8765958889 व उप मु.पशु चि.अधि. नानपारा डा. राम चन्द्र वर्मा मो.न. 9839290488, कस्बा मिहींपुरवा के लिए एबीएसए मिहींपुरवा आशीष कुमार सिंह मो.न. 8765958892 व पशु चि.अधि. मिहींपुरवा डा. विनोद कुमार मो.न. 7398281794, अधि.अभि. स.न.ख. प्रथम नानपारा उग्रसेन मो.न. 941540967 व विनय कुमार मो.न. 9453565392 को स्टेटिक मजिस्टेªट नामित किया गया हैं। इसी प्रकार तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के अन्तर्गत स्थित गायघाट के लिए अधि.अभि. नलकूप खण्ड नानपारा हरि ओम वर्मा व पशु चिकित्साधिकारी मिहींपुरवा डा. विनोद कुमार मो.न. 7398281794, जरवल कस्बा व जरवल रोड के लिए श्रम परिवर्तन कैसरगंज शंकर मो.नं. 9412475669 व पशु चि.अधि. डा. राजीव कुमार मो.न. 9838296161, घाघरा घाट पर आने वाली प्रतिमाओं के लिए एबीएसए जरवल बलदेव प्रसाद यादव मो.न. 8765958890 व पशु चि.अधि. जरवलरोड डा. आशीष कुमार वर्मा मो.न. 7071279228, कैसरगंज कस्बा के लिए एबीएसए कैसरगंज रमन सिंह मो.न. 8765958885 व पशु चि.अधि.कुण्डासर डा. अनुराग यादव मो.न. 9415516906, फखरपुर कस्बा के लिए एबीएसए नगर दुगराज वर्मा 9452066508 व पशु चि.अधि. फखरपुर डा. अनिल पाल मो.न. 7985758781 तहसील कैसरगंज के अन्तर्गत गण्डारा क्षेत्र के लिए एबीएसए महसी उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी मो.न. 8765958896 व पशु चि.अधि. खैराबाज़ार डा. धीरज मो.न. 7376976711, तहसील पयागपुर अन्तर्गत गंगवल बाजार के लिए एबीएसए पयागपुर धर्मेन्द्र कुमार पाल मो.न. 8765958895 व पशु चि.अधि. शिवदहा डा. कुन्दन सिंह मो.न. 9795777122 को स्टेटिक मजिस्टेªट तैनात किया गया है। इसके अलावा तहसील पयागपुर अन्तर्गत पयागपुर बाजार के लिए पशु चि.अधि. कलाम सतरही डा. हेमन्त सिंह मो.न. 9454489329 पशु चि.अधि. चित्तौरा डा. विश्वनाथ प्रताप मो.न. 9956886458, तहसील पयागपुर अन्तर्गत विशेश्वरगंज बाजार के लिए एबीएसए विशेश्वरगंज अशोक कुमार सिंह मो.न. 8765958887 व पशु चि.अधि. कटराबहादुरगंज डा. राजेश मोहन मो.न. 9415048882, तहसील पयागपुर अन्तर्गत पुरैना बाजार के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी हुजूरपुर अमित श्रीवास्तव मो.न. 8765958884 व पशु चि.अधि. हुजूरपुर डा. ज्ञानेन्द्र किशोर मो.न. 9452058571 तथा तहसील नानपारा अन्तर्गत नवाबगंज बाजार, ग्राम मोहरबा व रिसिया बाजार के लिए एबीएसए शिवपुर सत्यदेव मो.न. 8765958886 व पशु चि.अधि. बेहड़ा डा. विनोद कुमार मो.न. 8400200806 को स्टेटिक मजिस्टेªट तैनात किया गया हैं। जिला मजिस्टेªट ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तैनात सभी मजिस्टेªटों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने डयूटी से सम्बन्धित तैनाती क्षेत्रों/स्थलों का पूर्व में ही भ्रमण करके व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लेंगे तथा विसर्जन तिथि को समय से पूर्व उपस्थित होकर उप जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारी से समन्वय रखते हुए प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के निमित्त अपने कर्तव्यों का सम्यक रूप से निर्वहन करते हुए पूर्ण जिम्मेदारी निभायेंगे तथा अपने अपने क्षेत्रों से सम्बन्धित जानकारी कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराते रहेंगे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *