Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, March 23, 2025 12:46:57 AM

वीडियो देखें

न्यू फरक्का एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरे, सात लोगो की हुई मौत 30 से ज्यादा घायल

न्यू फरक्का एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरे, सात लोगो की हुई मौत 30 से ज्यादा घायल

रायबरेली के हरचंदपुर के आउटर पर बुधवार सुबह मालदा टाउन से दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में सात की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा घायल हो गए। जानकारी मिलते ही जिले के एसपी व डीएम को घटनास्थल पर भेजा गया। मामले में प्रथमदृष्टया लापरवाही का दोषी मानते हुए असिस्टेंट स्टेशन मास्टर आशीष कुमार को निलंबित कर दिया गया। घायलों को जिला अस्पताल ले जाने के अलावा गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर गया। जहां बलरामपुर अस्पताल और ट्रॉमा में उनका इलाज चल रहा है। रेल हादसे पर प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बयान दिया कि राहत व बचाव कार्य अब भी जारी है। कमिश्नर आईजी भी मौके पर मौजूद हैं। पांच की मौत हुई है जबकि 17 अस्पताल में भर्ती करवाए गए हैं और सभी खतरे से बाहर हैं। हादसे की जानकारी के कुछ देर बाद ही यूपी सरकार ने मुआवजे की घोषणा कर दी थी। मृतकों के परिवारीजनों को दो लाख रुपये की सहायता तो घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी भी घटना का जायजा लेने के लिए रायबरेली गए। हादसे में मृतक लोगो में है
– अजय पुरी (45) पुत्र भुटकानंद पुरी, निवास- भाग कपलेटा, थाना टेहरागाच किशन गंज (बिहार)
– दिनेश मांझी (4) पुत्र रसिकलाल मांझी, निवास- लक्ष्मीपुर, थाना हवेली खड़कपुर, मुंगेर (बिहार)
– सुनीता (45) पत्नी मोहन, निवास- किशनपुर, थाना हवेली खड़कपुर, मुंगेर (बिहार)
– रीता (4) पुत्री मोहन मांझी, निवास- किशनपुर, थाना हवेली खड़कपुर, मुंगेर (बिहार)
– शम्भू (20 वर्ष) पुत्र मोहन मांझी, निवास- किशनपुर, थाना हवेली खड़कपुर, मुंगेर (बिहार)
इन ट्रेनों को किया गया निरस्त
– 14219/14220 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस। – 14216 लखनऊ-इलाहाबाद गंगा-गोमती एक्सप्रेस। – 14210/14209 लखनऊ-प्रयाग इंटरसिटी एक्सप्रेस। – 54377 प्रयाग-बरेली पैसेंजर और 54378 बरेली प्रयाग पैसेंजर। – 14124 कानपुर-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस और 14123 प्रतापगढ़-कानपुर एक्सप्रेस। इन ट्रेनों का रूट बदला गया
– 14123 प्रतापगढ़-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस वाया रायबरेली-डलमऊ-उन्नाव-कानपुर। – 14512 सहारनपुर-इलाहाबाद नौचंदी एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर-प्रतापगढ़-इलाहाबाद। – 14208 दिल्ली जंक्शन प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर- प्रतापगढ़। – 14266 देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर-जाफराबाद-वाराणसी। – 12183 भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस वाया वाया सुल्तानपुर (जो कि सुल्तानपुर में निरस्त कर दी जाएगी। ) 12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस सुल्तानपुर से यात्रा प्रारंभ करेगी। 14369 संगरौली-बरेली त्रिवेणी एक्सप्रेस वाया डलमऊ-उन्नाव- लखनऊ-आलमनगर। – 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल वाया सुल्तानपुर-जाफराबाद-वाराणसी। 14265 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस वाया वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ
14215 इलाहाबाद-लखनऊ गंगा गोमती एक्सप्रेस वाया ऊंचाहार-डलमऊ-उन्नाव-लखनऊ
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
एडीआरएम काजी मेराज का कहना है कि 4 बोगियां पलटी हैं। हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है। घायलों की संख्या भी 40 के करीब है। दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन BSNL- 05412-254145, रेलवे 027-73677
पटना स्टेशन BSNL- 0612-2202290, 0612-2202291, 0612-220229, रेलवे- 025-83288
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर नजर बना रखी है। उन्होंने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और एनडीआरएफ को हरसभंव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है। सीएम योगी ने डीडीपी ओपी सिंह से भी बात की है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *