आज दिनाँक 22 सितम्बर2018 को गोण्डा के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कॉलेज में शेर के दहाड़ की तरह गरजे माननीय कैसरगंज सांसद बृजभूषणशरण सिंह डिप्टी सीएम के साथ *देवीपाटन मण्डल समेत चार जिलों के लिए चहुँमुखी विकास के लिए खोला विकास का खजाना पाँच सौ करोड़ रुपये* की लागत के निर्माण कार्यों शिलान्यास एवं लोकार्पण कर मेरे मांग पर माननीय डिप्टी सीएम ने घोषणा की जरवल-गोण्डा-बलरामपुर फोर लेन मार्ग को वे जल्द से पूरा कराएंगे तथा गोण्डा से बेलसर होते हुए उमरी रोड को भी स्वीकृति देकर निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराएगें। केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में”सबका साथ सबका विकास”को लेकर देवीपाटन मंडल के गोंडा बलरामपुर बहराइच और श्रावस्ती समेत चारों जिलों में करीब 500 करोड़ की लागत से 174 सड़क योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण जिसमें कैसरगंज लोकसभा मे 157 करोड 82 लाख की लागत से बनेगी 188.500 किमी की 69 सड़कें एवं 2 करोड 58 लाख की लागत के भकोसा नाले(कैसरगंज) पर पुल की भी आधार शिला रखा। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के बाद डिप्टी सीएम के साथ देवीपाटन मण्डल के चारों जिलों विधायकों एवं सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री के साथ शुभारंभ किया। ओर इस क्षेत्र के विकास कार्य में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोई अनदेखी नहीं होने पाएगी। कहा कि वर्तमान सरकार सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ हर धर्म, जाति समुदाय के लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे कहा कि सरकार द्वारा उज्ज्वला गैस योजना, हर घर बिजली के लिए सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास के साथ ही अब मुख्यमंत्री आवास योजना, सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 36 हजार किसानों का कर्ज माफी, विरासत में मिली प्रदेश की गड्ढायुक्त सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए अभियान सहित तमतमा विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करने का काम प्रदेश सरकार के मात्र डेढ़ साल के कार्यकाल में किया गया है। कहा कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए सरकार हर कदम उठाएगी और भ्रष्टाचार मुक्त शासन और व्यवस्था के लिए हमेशा काम कर रही है। विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता के रूप में आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत वर्ष दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बनकर उभर रहा है। आज देश में मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में विकास के रथ में दो पहिए लग गए हैं। उन्होने स्पष्ट किया प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव से पूर्व जो भी वादे जनता से किए गए थे उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा और सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। डिप्टी सीएम के साथ बटन दबाकर योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जिनमें शिलान्यास कार्यक्रमों में गोण्डा के 38 कार्यों के लिए 10262 लाख रूपए, बलरामपुर के 28 कार्यों के लिए 14988 लाख रूपए, बहराईच 83 कार्यों के लिए 17444 लाख रूपए तथा जनपद श्रावस्ती के 5 कार्यो के लिए 112 लाख रूपए की योजनाओं का शिलान्यास किया वहीं लोकार्पण वाले कार्यक्रमों में गोण्डा के 01 कार्य, बलरामपुर के 3,बहराईच के 6 कार्य सहित 7215 लाख रूपए की लागत के कुल 10 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। मेरे मांग पर माननीय डिप्टी सीएम ने घोषणा की जरवल-गोण्डा-बलरामपुर फोर लेन मार्ग को वे जल्द से पूरा कराएंगे तथा गोण्डा से बेलसर होते हुए उमरी रोड को भी स्वीकृति देकर निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराएगें। परियोजनाओं का शुभारम्भ करने के बाद डिप्टी सीएम ने अखण्ड विश्व कल्याण केन्द्र द्वारा प्रकाशित गिरधर द्विवेदी द्वारा लिखित पुस्तक ‘बजरंगबली जी की महिमा’ का विमोचन भी किया। कार्यक्रम का संचालन मीडिया समन्वयक केके श्रीवास्तव ने किया। भाजपा जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी, बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल, पूर्व सांसद सत्येदव सिंह, विधायक प्रेम नरायन पाण्डेय, विधायक प्रभात वर्मा, विधायक विनय द्विवेदी, विधायक सुभाष त्रिपाठी, विधायक बावन सिंह, विधायक पल्टूराम, विधायक रामफेरन पाण्डेय, डीआईजी ए0के0 राय, डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्त, एसपी लल्लन सिंह, सीआरओ कुंज बिहारी अग्रवाल, नगर मजिस्ट्रेट सुभाषचन्द्र प्रजापति, कार्यकारिणी सदस्य सूर्य नरायन तिवारी, मनोज तिवारी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष अबकाल बहादुर तिवारी, लाल साहब, भाजयुमो अध्यक्ष दीपक गुप्ता, विष्णु शुक्ला, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व जनता रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






