इकौना– थाना क्षेत्र ग्राम टंडवा महंत सीताद्वार बौध परिपथ पर एक बाईक सवार अचानक सामने आ जाने से परिवाहन बस डिपो के चालक ने बचाते हुऐ टैम्पो व बाईक सवार दो लोगो सहित पुरूष महिला बच्चे सहित तेरह लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। जिसमे बाईक सवार दोनो सहित चार लोग की सीएचसी इकौना मे मौत हो गयी। नौ लोगो को गंभीर हालत मे दवा उपचार के बाद चिकित्सको ने जिला अस्पताल बहराईच रिफर कर दिया गया। सीएचसी इकौना मे बाईक सवार थाना इकौना ग्राम सेमगढा मौजा अहिरन पुरवा निवासी मृतक राजेन्द्रयादव पुत्र रामसागर 25वर्ष, व थाना भिन्गा ग्राम गोठवा चैलाही निवासी बहनोई मृतक शोभाराम पुत्र ननकू यादव 24वर्ष व थाना गिलौला ग्राम मीरामऊ निवासी शमीम अहमद पुत्र यूनूस 24वर्ष व एक महिला अज्ञात की मौत हो गयी है जिसकी पहचान देर रात तक नही की जा सकी है। तीनो शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहा है। बलरामपुर बहराईच हाईवे बौध परिपथ मार्ग पर चारबाग डिपो की बस संख्या up33/at 5193 बहराईच से बलरामपुर जाते समय लगभग 5बजे इकौना से गिलौला की ओर टैम्पो मे सवारी भरकर जा रहा था। सीताद्वार मंदिर गेट के सामने मंदिर की ओर से आ रहा बाईक सवार मृतक राजेन्द्र यादव अपने बहनोई शोभाराम के साथ हाईवे पर अचानक आ जाने से बस चालक ने बाईक को बचाने को लेकर दाहीनी ओर बस को मोडते ही टैम्पो व बाईक बस की चपेट आकर एक दर्जन लोग गंभीर दुर्घटना की चपेट मे आ गये। सभी घायलो को इकौना गिलौला की एम्बुलेंस ने सीएचसी लाया गया जिनका उपचार के बाद थाना गिलौला ग्राम मीरामऊ निवासी ननकू पुत्र मंजूर अली 6०वर्ष,अनीस पुत्र ननकू 37वर्ष,अब्दुल रहमान पुत्र साजन 45वर्ष, बेवी पुत्री अज्ञात डेढ वर्ष, फातिमा पत्नी मो0यूनूस 32वर्ष,.गुलशन जहाँ पत्नी 50वर्ष, बेवी पुत्री अज्ञात ढाई वर्ष, बेवी पुत्री अज्ञात 4वर्ष,
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






