हज़रत शमशाम अली शाह उर्फ (दादा मियां रहमतुल्लाह अलेह) के 99वाँ सालाना उर्स मुबारक के सिलसिले में दादा मियां नौजवान कमेटी द्वारा हुई मीटिंग
दिनांक 07.09.2018 को हजरत दादा मियां के आस्ताने पर हुई मीटिंग मैं दादा मियां नौजवान कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य द्वारा उर्स की तारीख निर्धारित की गई जनाब शेख नदीम अहमद साहब व जनाब रिजवान खान (रिज्जू) ने बताया हर साल की तरह इस साल भी दिनांक 2, 3, 4, व 5, नवंबर 2018 बरोज जुम्मा, सनीचर, इतवार, व सोमवार शाम तक दादा मियां का उर्स बड़ी धूम-धाम से मनाया जाएगा इंशाअल्लाह ताला
कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्य द्वारा दादा मियां नौजवान कमेटी के अध्यक्ष जनाब वाजिद खान साहब (ब्लॉक कर्मचारी) द्वारा मेहनत और लगन से किए गए विशाल गेट निर्माण कार्य से खुश होकर बधाई दी और और कहा आगे भी इसी तरह दादा मियां की खिदमत करते रहे
जनाब हाशिर खान (नमून) साहब ने बताया इस बार कव्वाली महफिले समा में चार चांद लगाने के लिए (चांद वारसी कव्वाल) के नाम की चर्चा ज्यादा है इसलिए अगली बार होने वाली मीटिंग में इस बात पर भी चर्चा की जाएगी
मीटिंग में मौजूद दादा मियां नौजवान कमेटी के सैकड़ों जिम्मेदारआन हजरात
कमेटी अध्यक्ष जनाब वाजिद खान ब्लॉक कर्मचारी; जनाब नसीब अहमद खान इंदौरी साहब; जनाब आरिफ खा साहब बरकाती; जनाब शेख नदीम अहमद; जनाब शेख कयूम अली; जनाब शेख आबिद अली साहब; जनाब शेख ज़फीर अहमद साहब; जनाब सदर सय्यद अरशद अली; जनाब रिजवान खान(रिज्जू); जनाब हासिर खान (नमून); जनाब रिजवान खान उर्फ (बबलू खान); जनाब रिजवान खान सऊदी; सय्यद शेर अली; जनाब मुशीर अली शेख जी; मोहम्मद नईम खा; जनाब शेख अतीक अहमद; जनाब साजिद खान (प्रधान); जनाब हन्नान खान (हनी); भोलू शेख; जनाब शेख मतीन अली; जनाब शकील खान (प्रधान प्रत्याशी घासीपुर); जियाउद्दीन वारसी; गुड्डू मुंबई; इनाम एडवोकेट; इरशाद अहमद; इस्लामुद्दीन; मोहम्मद अरशद; हाफिज हिमायत अली साहब; खालिद खा; तारीख शेख; जनाब मन्नान खान; जनाब सईद खान; मुबीन खान; तुफैल खा; मोहम्मद अकलीम; आदील खान; फ़रीदुद्दीन वारसी; अन्य सदस्य रहे मौजूद
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






