आज दिनांक 05.09.2010 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री सभाराज महोदय के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बहराइच श्री रविंद्र कुमार सिंह महोदय व क्षेत्राधिकारी नानपारा श्री बी पी सिंह महोदय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव मय Ssi पप्पू यादव मय हमराह का0 संतोष यादव, का0 सत्यदेव यादव, का0 दीनानाथ यादव के देखभाल क्षेत्र, रात्रि गस्त के दौरान जोकहासलारपुर मोड के पास अभियुक्त मेराज उर्फ़ डेहरवा पुत्र गुलाब खाँ नि0 मदारागढ़ी दा0 मटेराबहादुर सिंह थाना नवाबगंज बहराइच के कब्जे से 1. 6 Kg चरस बरामद हुआ बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 129/18 धारा 8/20 NDPS act के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1 मेराज उर्फ़ डेहरवा पुत्र गुलाब खाँ नि0 मदारागढ़ी दा0 मटेराबहादुर सिंह थाना नवाबगंज बहराइच। *गिरफ्तार करने वाली टीम। 1SHO श्री विनोद कुमार यादव 2वरि0 उप0नि0 श्री पप्पू यादव
3 का0 संतोष यादव
4 का0 सत्यदेव यादव
5 का0 दीनानाथ राजभर
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






