महसी बहराइच! तहसील महसी मैं संचालित इलाहाबाद बैंक बेड़नापुर का है जहां किसानों से क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर लाखों रुपए का ठगी किया जा चुका है. ज्ञात हो कि शहजादे पुत्र जिमिदार निवासी साइनपुरवा बेहटा भया थाना राम गांव विकासखंड तेजवापुर तहसील महसी अपने को इलाहाबाद बैंक का फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात बता कर क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर किसानों से लाखों रुपए की ठगी कर बरसों से फरार है.पीड़ित तिलकराम पुत्र देवी प्रसाद निवासी गंगा पुरवा थाना हरदी तहसील महसी का कहना है की शहजादे ने 16500 रूपये बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए थे परंतु बरसोे बीतने के बावजूद भी केसीसी नहीं बनवाया और न रुपए वापस किए उसी गांव के धिराजा पत्नी अयोध्या प्रसाद से 12500 चंद्रपाल पुत्र सुंदर से 2000 असदीप सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह से 16000 रामस्वरूप पुत्र मैकूलाल से 11,000 मैना देवी पत्नी रामदास से 2000 शुक्रू पत्नी मेवालाल 2000 विजय पुत्र अयोध्या से 10000 कलावती पत्नी मेघनाथ से 3000 रुपए इन लोगों से शहजादे नाम के ठग ने फील्ड अफसर इलाहाबाद बैंक बेड़नापुर में बता कर लाखों रुपया का ठगी करके वर्षों से फरार हैं इस विषय पर शाखा प्रबंधक इलाहाबाद बैंक बेड़नापुरपुर से जानकारी ली तो उन्होंने उक्त ठगी करने वाले व्यक्ति की तैनाती का परिचय बताने से साफ इंकार कर दिया. जबकि पीड़ित तिलकराम पुत्र देवी प्रसाद ने थाना राम गांव में ठग सहजादे के ऊपर आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है अब देखना यह है कि इस योगीराज की पुलिस उक्त ठगी करने वाले अभियुक्त पर कार्यवाही करने में अपनी क्या भूमिका निभाती है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






