फखरपुर बहराइच। छेत्र पंचायत फखरपुर के ग्राम पंचायत खलिदपुर में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा पात्र व्यक्ति को प्रधान मंत्री आवास न देकर उसके नाम के स्थान पर दूसरे का नाम फीड कर फ़ाइल सेक्शन कराकर ग्राम पंचायत विकाश अधिकारी द्वारा पेमेंट कराया जा रहा है। इस सम्बन्ध में भुक्त भोगी महिला जन्नतुल पत्नी नूर अहमद ने मुख्यमन्त्री को पत्र भेज कर प्रधान मंत्री आवास में हुए घोटाले की जाँच किये जाने की मांग की है मुख्यमन्त्री को दिए गए प्राथना पत्र के अनुसार भुक्त भोगी महिला का नाम प्रधान मंत्री आवास की पात्रता सूची की आईडी संख्या 1973243 पर दर्ज है जिसपर ग्राम पंचायत विकास अदिकारी द्वारा 2016 17 में मेरे नाम के आवास को सक्रुल पत्नी नूर मोहम्मद के नाम फीड करवा दिया गया तब मैंने एक प्राथना पत्र खण्ड विकास अधिकारी को दिया था जिसपर जांचोपरांत फ़ाइल निरस्त क्र दी गयी थी और मुझे बताया गया था की 2018 19 में आप के नाम आवास मिले गा लेकिन इस वित्तीय वर्स में पुनः मेरे नाम का चयन हुआ लेकिन मेरे फार्म पर ग्राम पंचायत अदिकारी द्वारा पुनः वही पुराना फार्म सरुल पत्नी नूर मोहम्मद का फीड करा कर पैसा निकाला जा रहा है जब की इनके नाम का फार्म जांचोपरांत 2016 में इन्ही ग्राम पंचयत अधिकारी द्वारा निरस्त किया जा चुका है फखरपुर बहराइच।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






