गोण्डा (उत्तरप्रदेश) प्रशासन के नाक के नीचे कुछ छुट भैया नेताओं के इशारे पर विकास खण्ड बेलसर कार्यालय परिसर में लगे सैकड़ो हरे पेड़ों पर आरा व कुल्हाड़ी से वार कर नेनाबूस्त कर दिया गया। एक तरफ जहां देश के महामहिम सहित यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पूरे देश मे वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने से पीछे नही हट रहे और करोड़ो पौधों के रोपण के लिए योजनाबद्ध तरीके से धन का आवंटन कर रहें है वहीं सरकारी कार्यालय में लगे इन सैकड़ो पेड़ो का काटा जाना पूरे सिस्टम को पलीता लगा कर समाज को आइना दिखा रहा है। अब देखना ये है कि कौन निकलता है इन हरेभरे पेड़ों की लाशों पर आंशू बहाने।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






